उत्तर नारी डेस्क
जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा नाबालिक पुरुष आकाश को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बता दें पुलिस मुख्यालय से गुमशुदाओं की तलाश हेतु दिनांक 15.09.2021 से 01 माह का “ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जनपद के ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदाओं की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में बालक आकाश हरिद्वार जीआरपी रेलवे स्टेशन, हरिद्वार, को लावारिश में घूमता हुआ मिला था जो कावड़ मेले के समय गुम हो गया था। जिसको राजकीय बालगृह, रोशनाबाद, हरिद्वार दाखिल किया गया। पौड़ी ऑपरेशन स्माईल टीम के उ0नि0 (वि0क्षे0) श्री कृपाल सिंह द्वारा राजकीय बालगृह, रोशनाबाद, के प्रभारी प्रशांत शर्मा के साथ संयुक्त रूप से बालक को विश्वाश में लेकर बालक से पुछताछ का गयी, तो बालक ने अपना नाम आकाश घर नीरमाना (उ0प्र0) बताया।
टीम द्वारा नीरमाना के ग्राम प्रधान से सम्पर्क किया तो उन्होने बताया कि यह बालक यही का रहने वाला है पर इसके माता-पिता यहां नही रहते। ऑपरेशन स्माइल टीम पौड़ी द्वारा स्वंय उक्त बालक के गाँव निरमाना जाकर गॉव के लोगों से मालूमात किया गया तो गॉव वालों ने बताया कि बालक के पिताजी काफी समय से घर पर नहीं है और ना ही उनका कोई अता-पता है। तत्तपश्चात बालक के सगे चाचा अजय कुमार से ऑपरेशन स्माइल टीम पौड़ी के द्वारा संपर्क किया गया तो उन्होने बताया कि बालक के पिता भी अपने गॉव में नहीं रहते है उनका कोई पता नहीं है। बालक की माता जी ने दूसरी शादी कर ली है और बालक आकाश की बड़ी बहन का पालन पोषण में ही करता हुँ।
यह भी पढ़ें - पहाड़ की बेटी मंजू भंडारी ने पिता की मौत के बाद खुद थामा स्टेयरिंग और संभाला परिवार
बालक आकाश भी अपने चाचा से लिपट कर रोने लगा और बोल रहा था चाचा जी आप ही मेरे पापा हो में आपके साथ ही रहूंगा भावुक होकर बालक के चाचा द्वारा बालक को अपने गले से लगा लिया। जनपद पौड़ी गढ़वाल ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा बालक आकाश पुत्र श्री कृष्णपाल, उम्र-11वर्ष, निवासी- गाँव-नीरमाना, थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर, (उ0प्र0) को उसके चाचा को सुपुर्द कराया गया है। तो वहीं उनके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम:-
1- महिला उपनिरीक्षक सुमनलता प्रभारी
2- उप निरीक्षक वी0 कृपाल सिंह
3-उप निरीक्षक वी0 रणवीर चंद लिंगवाल
4-हेड कांस्टेबल (प्रो0)योगेंद्र सिंह
5- कांस्टेबल अनिल कुमार सैनी
6-कांस्टेबल मुकेश कुमार
7-महिला कांस्टेबल विद्या मेहता
8-कॉन्सटेबल चालक अरविंद कुमार
यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने सचिवालय में नीति आयोग के अधिकारियों के साथ की बैठक, किया ये अनुरोध