उत्तर नारी डेस्क
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बातचीत कर अतिवृष्टि से हुई जनहानि पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही उन्होंने इस आपदा के समय उत्तराखण्ड की सरकार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। वहीं, प्रदेश में भारी बारिश और अतिवृष्टि के कारण हुए जान माल के नुकसान को लेकर अवलोकन करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीती देर रात्रि देवभूमि उत्तराखण्ड पहुंचे। जहां उन्होंने स्वयं सभी प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और कहा कि प्रदेश को इस त्रासदी से उबारने में केंद्र हर संभव मदद करेगा।
बता दें अमित शाह आपदा प्रभावित स्थानों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद वह राज्य अतिथि गृह पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - औचक निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंचे डीएम, खाली नज़र आया अस्पताल