उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजनीती में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है। आपको बता दें विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत दिल्ली पहुंचे हैं। अंदेशा लगाया जा रहा है कि भाजपा में एक बार फिर से बड़े परिवर्तन हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि जिस फ्लाइट से दोनों दिल्ली गए, उसमे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद थे। तीनों की इस दौरान मुलाकात भी हुई। ऐसे में हाल के घटनाकर्मो को देखते हुए सियासी गलियारों में तमाम निहितार्थ निकाले जाने लगे है। तो वहीं सूत्र बताते हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरक सिंह रावत को दिल्ली बुलाया है।
बताते चलें हाल ही में हरक सिंह रावत पिछले दिनों चुनाव ना लड़ने की बात कह चुके हैं। अब चर्चा यह भी है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को पार्टी संगठन में अहम जिम्मेदारी सौंप सकता है। इसी क्रम में उन्हें दिल्ली बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : शादी से पहले युवती का उत्पीड़न करने पर युवक और उसकी माँ के खिलाफ केस दर्ज