Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : दो दिनों से हो रही भीषण बारिश ने अब तक 43 लोगों की ली जान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बीते कई दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। आसमान से आफत के रूप में बरस रही बारिश ने राज्य में कहर मचा दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की नदियों का जलस्‍तर बढ़ गया है। तो कहीं भूस्खलन हो रहा है। जिस वजह से राज्य में कई सड़कों पर आवाजाही बाधित हो रही है। वहीं बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण अब तक 43 लोग हमेशा के लिए मौत की नींद सौ चुके हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। नैनीताल जिले में 27, अल्मोड़ा जिले में 12 और चमोली जिले में 4 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि प्रदेश में साल 2013 के बाद एक दिन में इतनी बारिश दर्ज की गई है। नैनीताल और अल्मोड़ा जिले में 140 मिमी, जबकि अन्य जिलों में 70 से 100 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 अक्टूबर की सुबह से मौसम खुलने के आसार हैं, जिसके बाद राज्य में हालात सामान्य होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : अंतरराष्ट्रीय मशरूम फेस्टिवल 2021 बना आकर्षण का केंद्र 

सीएम धामी  ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान आपदा मंत्री धन सिंह रावत और डीजीपी अशोक कुमार भी सीएम धामी के साथ मौजूद रहे। हवाई सर्वेक्षण के बाद सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग में जिलाधकारी से जिले की स्थिति व यात्रा की जानकारी ली। वहीं, सीएम धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री से सुबह बातचीत हुई थी। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान से प्रभावितों को मानकों के अनुसार जल्द अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। साथ ही सभी जिलाधिकारियों को अतिवृष्टि से किसानों के हुए नुकसान का आकलन कर जल्द रिपोर्ट भेजे जाने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में सेना के तीन हेलीकॉप्टर लगाये गए हैं। अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : हरक ने लगाए हरीश रावत पर गंभीर आरोप 

Comments