Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : अगले 3 महीनें तक नहीं चलेगी रानीखेत एक्सप्रेस, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में रेल यात्रा करने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण ख़बर है। रेलवे प्रशासन ने काठगोदाम से जैसलमेर जाने वाली रानीखेत स्पेशल ट्रेन 05013/14 को 3 महीने 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। इससे साफ है कि एक बार फिर से यात्रीगणों को परेशानी होने वाली है। क्योंकि काठगोदाम से राजस्थान जाने वाली यह एक मात्र ट्रेन है। जिसकी वजह से अब लोगों को बस या फिर अन्य ट्रेन पर निर्भर होना पड़ेगा। चलिए आपको ट्रेन रद्द करने की वजह भी बताते हैं। दरअसल ठंड के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही कोहरे का असर भी दिखने लगा है। जिसके कारण रेलवे ने रानीखेत स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया है। इसके लिए रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कोटद्वार के अधिवक्ता के पत्र पर मंत्रालय ने भारतीय रिज़र्व बैंक से किया जवाब तलब

बता दें कि रेलवे स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि फिलहाल रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन को 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया हैं। साथ ही बताया की रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। पूर्वोत्तर रेलवे की 28 अन्य ट्रेनें भी रद्द की गई हैं। इससे पहले भी रेलवे ने बारिश के चलते काठगोदाम आने वाली ट्रेन के संचालन को रोका था।

यह भी पढ़ें - बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, समूह 'ग' में बंपर भर्तियां 

Comments