Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : पतंजलि के शिक्षण संस्थान में साध्वी ने की आत्महत्या

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की धर्मनगरी हरिद्वार स्थित पतंजलि के शिक्षण संस्थान से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां पतंजलि के शिक्षण संस्थान वैदिक कन्या गुरुकुल में एक साध्वी ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।  

तो वहीं एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि साध्वी सेमलिया तहसील हलोदा, मंदसौर मध्य प्रदेश की निवासी थीं और बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित पतंजलि योगपीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में साध्वी देवग्या साल 2018 से अध्यापन करा रही थी। साथ ही खुद भी शिक्षा हासिल कर रही थी।  फ़िलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश में 3 महिलाएं घाट में नहाते समय बहीं, रेस्क्यू अभियान जारी 


Comments