Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ छल कर रही है : आप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जनार्दन सिंह पटेल

उत्तर नारी डेस्क

रुद्रपुर :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उत्तराखण्ड के युवाओं को भाजपा सरकार के पिछले मुख्यमंत्रियों की तरह ही एक बार पुनः छलने का काम किया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जनार्दन सिंह पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन के मौके पर घोषणा की थी कि, उत्तराखण्ड में युवाओं को 31 मार्च 2022 तक भर्ती के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। जबकि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कई विभागों के अंतर्गत निकली भर्तियों के लिए परीक्षा शुल्क की मांग नेट बैंकिंग अथवा डेबिट कार्ड के माध्यम से की है। साथ ही  कहा गया है कि निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा करने पर ही आपका फॉर्म पूर्ण रुप से भरा हुआ माना जाएगा।

उत्तराखण्ड सरकार के बेरोजगार युवाओं के साथ छल कर रही है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने पिछले दोनों मुख्यमंत्रियों की भांति ही सिर्फ जुमलेबाजी और हवाई घोषणाएं कर रहे हैं। जिनका धरातल पर कुछ भी लेना देना नहीं है, और  त्रिवेंद्र रावत की तरह जीरो वर्क मुख्यमंत्री साबित होंगे।

उत्तराखण्ड के युवाओं और बेरोजगारों की सच्ची हितैषी आम आदमी पार्टी ही है। आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि सरकार बनने पर बेरोजगारी भत्ता देने के साथ अगले 6 महीने में एक लाख युवाओं को रोजगार तथा रोजगार और पलायन के लिए एक अलग मंत्रालय बनाने की भी गारंटी दी है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : गांधी जयंती पर हरीश रावत ने लगाई कोटद्वार की सड़क पर झाड़ू  

Comments