Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : हरेंद्र सिंह रावत आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद, जय हिन्द

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के लिए फिर से एक दुखद खबर सामने आयी है। जहां जम्मू के पुंछ में आतंकी मुठभेड़ में पौड़ी के हरेंद्र सिंह शहीद हो गए हैं। जानकारी अनुसार  पौड़ी जिले के लैंसडाउन निवासी हरेंद्र सिंह भी आतंकियों से मोर्चा लेते हुए शहीद हुए हैं। आज का दिन उत्तराखण्ड के लिए बड़ा ही दुखभरा रहा पहले सूबेदार अजय सिंह की शाहदत की खबर मिली तो वहीं अब पौड़ी ज‍िले के न‍िवासी नायक हरेंद्र सिंह की शाहदत की खबर मिली है।

सेना का बयान: रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, भारतीय सेना के सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ भारतीय सेना द्वारा पुंछ जिले के मेंढर स्थित नर खास जंगल में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान शहीद हो गए। उन्होंने कहा, सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह सुरक्षा बलों द्वारा जंगल में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए शुरू किए गए तलाशी अभियान का हिस्सा थे। 14 अक्टूबर को आतंकवादियों के साथ भीषण गोलाबारी के बाद सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह के साथ संचार बाधित हो गया था। सेना ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों को बेअसर करने और सैनिकों के साथ संचार बहाल करने के लिए अथक अभियान जारी है.सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह भीषण लड़ाई में शहीद हो गए हैं और शनिवार शाम को उनके शव को रेस्क्यू कर लिया गया है। 

पुष्कर सिंह धामी ने किया शोक व्यक्त 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखण्ड के नायक श्री हरेंद्र सिंह रावत के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

यह भी पढ़ें - वीरों की भूमि उत्तराखण्ड का बेटा अजय रौतेला अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद, जय हिन्द 

Comments