उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के देहरादून जिले का क्यारकुली-भट्ठा गांव इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव में पर्यावरण संरक्षण, बिजली-पानी और स्वच्छता को लेकर अव्वल दर्जे का काम किया गया है। इस गांव के हर घर-घर में बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है। इसके अलावा शौचालय की व्यवस्था है, साथ ही गांव की सभी नालियां अंडरग्राउंड हैं। वहीं, इस गांव में हुए शानदार काम को देख खुद प्रधानमंत्री भी इस गांव की सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाए। बीते 2 अक्टूबर को पीएम मोदी ने यहां के लोगों से वर्चुअल माध्यम के जरिए बातचीत की और उनके काम को सराहा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखण्ड का ये गांव देशभर के गांवों के लिए मिसाल है।
आपको बता दें कि कभी एक समय था जब क्यारकुली-भट्ठा गांव के लोगों को पानी के लिए टैंकरों के सहारे रहना पड़ता था, लेकिन अब यहां हर घर-घर में पानी की समुचित व्यवस्था है। वहीं, जैसे-जैसे गांव में सुविधा बढ़ने लगीं तो पर्यटकों की आमद भी बढ़ने लगी है। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण इस गांव में 35 होम स्टे हैं।
यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा : अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा डंपर, चालक की दर्दनाक मौत