उत्तर नारी डेस्क
मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अभिभावक की तरह मार्गदर्शन किया। उनके सक्षम नेतृत्व की वजह से ही 'सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन' अभियान सफल हुआ एवं देश 100 करोड़ वैक्सीनैशन डोज का पड़ाव पार कर चुका है। मुख्यमंत्री धामी ने बागेश्वर जिले की पूनम नौटियाल से फोन पर बात कर उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोविड वारियर्स की दिन रात की मेहनत से ही हम #Covid19 महामारी से बाहर निकल रहे हैं। परंतु हमें अभी भी सावधानी रखनी है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर इसे साकार करना है। त्योहारों का सीजन चल रह है, इस दौरान हमें स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक बढ़ावा देना है। 'वोकल फॉर लोकल' का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय लोगों की आमदनी को बढ़ाना भी है।
यह भी पढ़ें - 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, गन्ने के खेत में पड़ा मिला शव