उत्तर नारी डेस्क
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अटल आयुष्मान योजना के तहत अब हो सकेगा किडनी ट्रांसप्लांट, जानें कैसे
बता दें कि शनिवार शाम को खेतों से घास लेकर आ रहे लोगों ने स्कूल से करीब आधा किमी दूर गन्ने के खेत में छात्र का शव पड़ा देखा। जिसके बाद उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी।छात्र के सिर और सीने में गोली में मारी गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने झबरेड़ा-देवबंद मार्ग को जाम कर जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की। करीबन एक घंटे की गहमागहमी के बाद एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने ग्रामीणों को 24 घंटे के भीतर खुलासा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, एसपी देहात ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिशन लग रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के युवाओं के पास सरकारी शिक्षक बनने का मौका, निकली भर्तियां