Uttarnari header

uttarnari

11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, गन्ने के खेत में पड़ा मिला शव

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश बिना किसी भय के वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला रूड़की के कोतवाली क्षेत्र के लहबोली का है। जहां अपराधियों ने 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक छात्र राज सिंह उर्फ मंजीत (18) रूड़की के लहबोली  क्षेत्र का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह दो दिन से लापता था। वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक राज सिंह उर्फ मंजीत शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे घर से कुछ ही दूरी पर स्थित स्कूल श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज के लिए निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। जिससे परिजनों ने अनहोनी के डर से पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और परिजनों ने छात्र की तलाश शुरू की, लेकिन छात्र का कुछ भी पता नहीं चल सका। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अटल आयुष्मान योजना के तहत अब हो सकेगा किडनी ट्रांसप्लांट, जानें कैसे 

बता दें कि शनिवार शाम को खेतों से घास लेकर आ रहे लोगों ने स्कूल से करीब आधा किमी दूर गन्ने के खेत में छात्र का शव पड़ा देखा। जिसके बाद उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी।छात्र के सिर और सीने में गोली में मारी गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने झबरेड़ा-देवबंद मार्ग को जाम कर जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की। करीबन एक घंटे की गहमागहमी के बाद एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने ग्रामीणों को 24 घंटे के भीतर खुलासा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, एसपी देहात ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिशन लग रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के युवाओं के पास सरकारी शिक्षक बनने का मौका, निकली भर्तियां  

Comments