Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : आप सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करके इनाम भी पा सकते हैं, जानें कैसे

उत्तर नारी डेस्क 

सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। जिसको देखते हुए सरकार ने घायल लोगों की जान बचाने के लिए एक अच्छी पहल की शुरुआत की है। बता दें कि सरकार ने तय किया है कि अब सड़क हादसे के घायल लोगों की मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को सरकार की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा। अक्सर ये देखा जाता है कि लोग घायलों की मदद करने से कतराते हैं, इसलिए सरकार ने ये फैसला लिया है और उम्मीद जताई है कि सरकार की ये पहल कारगर साबित होगी और घायलों को समय पर इलाज मिल सकेगा जिससे कि उनकी जान बच सकेगी।

आपको बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क दुर्घटनाओं में मृत्‍यु के मामलों में कमी लाने के लिए ‘गुड स्‍मार्टियंस’ नामक योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत उन लोगों को 5 हजार रुपये का नकद पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा, जो सड़क दुर्घटना में पीड़ित को दुर्घटना के ‘महत्‍वपूर्ण घंटों’ के भीतर अस्‍पताल पहुंचा कर उसकी जान बचाने का प्रयास करते हैं। वहीं, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों और परिवहन सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि यह योजना 15 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी होगी। इसके साथ ही सभी राज्यों के लिए शुरुआती ग्रांट के रूप में 5-5 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग ने बताया कि, केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य में भी यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

यह भी पढ़ें - सावधान रहें, उत्तराखण्ड की सड़कों पर बेखौफ़ घूम रहा है भारी भरकम तेंदुआ 

Comments