Uttarnari header

घर से लापता हुये तीन किशोरों को उत्तरकाशी पुलिस ने हरिद्वार से किया सकुशल बरामद

उत्तर नारी डेस्क 

कल 20.10.2021 को एक व्यक्ति द्वारा चौकी डुण्डा पर आकर मौखिक सूचना दी गई कि उसकी मौसी की नाबालिक लड़की घर से बिना बताये कहीं चली गई है व अन्य व्यक्ति के द्वारा भी चौकी पर आकर अपने नाबालिक पुत्र व गांव के एक अन्य किशोर के घर से बिना बताये कहीं चले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गई। मामला पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के संज्ञान में आते ही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये उनके द्वारा उक्त किशोरों की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, डुण्डा चौकी प्रभारी व एसओजी उत्तरकाशी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये लोकेशन ट्रेसिंग के आधार पर डुण्डा पुलिस द्वारा उक्त तीनों किशोरों को कुछ घण्टों के अन्दर आज हरिद्वार पुलिस के सहयोग से हरिद्वार से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। उक्तों किशोरों के परिजनों के द्वारा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उनको सकुशल बरामद करने पर उत्तरकाशी पुलिस का आभार प्रकट किया गया।     

बरामद करने वाली टीम-

1-उ0नि0 संजय शर्मा- चौकी प्रभारी डुण्डा

2-म0कानि0 कविता-चौकी डुण्डा

3- कानि0 मेहरवान- चौकी डुंडा

4- कानि0 राजेन्द्र सिंह- चौकी डुंडा

5- एसओजी उत्तरकाशी।

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने उत्तराखण्ड पुलिसकर्मियों को दी ग्रेड पे की सौगात 

Comments