Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : दीक्षा रावत का जेईई टॉप-5 में हुआ चयन

उत्तर नारी डेस्क 

तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जेईई एडवांस्ड परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले के गागरीगोल, मन्यूड़ा निवासी दीक्षा रावत ने जेईई एडवांस में टॉप फाइव आइआइटी संस्थान में अपनी जगह बनाई है। दीक्षा की इस उपलब्धि से परिजन ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। 

यह भी पढ़ें - बाबा केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला 

बता दें कि दीक्षा ने सेंट एडम्स गरुड़ से इंटर की परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। दीक्षा के पिता यशवंत रावत सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता मुन्नी रावत गृहणी हैं। दीक्षा के बड़े भाई आशुतोष ने साल 2015-16 में मेरिट हासिल कर आईआईटी कानपुर में प्रवेश पाया और वहीं से मैरिट से बीटेक, ऐमटैक डिग्री प्राप्त की। वर्तमान में वह कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क (यूएसए) से फेलोशिप पीएचडी कर रहे हैं। दिशा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और अपने भाई को दिया है। वहीं, भाई-बहन की इस उपलब्धि पर रावत परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और बधाइयां देने वालों का तांता लगा हैं।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : सूखी पड़ी गंगनहर, मायूस रहे श्रद्धालु, जानें कारण 

Comments