Uttarnari header

uttarnari

RTI दिवस के मौक़े पर उत्तराखण्ड सूचना आयोग द्वारा वेबीनार का किया गया आयोजन

उत्तर नारी डेस्क

आज उत्तराखण्ड सूचना आयोग द्वारा "सूचना का अधिकार" अधिनियम की 16वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में प्रदेश के विभिन्न विभागों के लोक सूचना अधिकारी, आरटीआई कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया। वेबीनार में मुख्य अतिथि बिमल जुल्का ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम को स्थापित करने के पीछे का मकसद आम जनता को सशक्त बनाना है। 

उन्होंने कहा कि आयोग के स्तर पर यह प्रयास होना चाहिए कि केंद्र और राज्य सरकार के विभागों में पारदर्शिता और जिम्मेदारी तय की जाए। वेबीनार में उत्तराखण्ड सूचना आयोग के सचिव  प्रकाश चन्द्र दुम्का ने आयोग द्वारा बीते 16 वर्षों में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  सूचना आयोग द्वारा अब तक कुल 32850 द्वितीय अपीलों एवं कुल 14285 शिकायतों का निस्तारण किया गया है।

यह भी पढ़ें - मुख्य सचिव डॉ. संधु ने तंबाकू सेवन को लेकर अधिकारीयों को दिए ये निर्देश, पढ़ें

Comments