उत्तर नारी डेस्क
लंबे समय से पहाड़ में गुलदार की धमक बनी हुई है। वन्यजीवों का खौफ अक्सर दिखाई देता है। या यूँ कहें कि उत्तराखण्ड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों का ग्रामीण हिस्सा पहले से वन्यजीवों के आतंक की जबरदस्त चपेट में माना जाता है। लेकिन बढ़ते पलायन से खाली होते गांवो की वजह से वन्यजीव अब शहरी आबादी के इर्द-गिर्द भी अपनी धमक बनाने लगे हैं। आये दिन गुलदार की सक्रियता जंगलों और लोगों के घरों के बाहर तक भी देखने को मिलती है।
इसी क्रम में अब दो गुलदारों का आपस में लड़ते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। जहां दो गुलदार एक-दूसरे के साथ जबरदस्त तरीके से आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें दो गुलदारों का आपस में लड़ते हुए यह वीडियो वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद वह विडिओ जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो कार में बैठे किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया है। बताया जा रहा है की यह वीडियो श्रीनगर बुगानी मार्ग का है। फ़िलहाल यह वीडियो किस जगह का है इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है।