उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब धीमी होने लगी है जिसके लिए सरकार अब प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू में कुछ और राहत देने की तैयारी में है। आपको बता दें कि प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि मंगलवार सुबह छह बजे समाप्त हो रही है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के मामलों में भी नियंत्रण बना है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर सरकार कोविड कर्फ्यू जारी रखने के पक्ष में है। हालांकि सरकार अब कुछ बंदिशें कम कर रियायत देने के पक्ष में भी है।
जिसके तहत विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता से छूट दी जा सकती है। साथ ही शवयात्रा में अधिकतम 50 व्यक्तियों के ही शामिल होने की बंदिश से छूट देने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा चारधाम यात्रा के लिए अब सिर्फ देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में ही पंजीकरण का प्रविधान किया जा सकता है। कर्फ्यू की मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) सोमवार को जारी होगी।
सूत्रों के मुताबिक त्योहारी सीजन के मद्देनजर बाजार खुलने की अवधि एक घंटे बढ़ाई जा सकती है। बताते चलें वर्तमान में लागू कर्फ्यू की एसओपी में विवाह समारोह में विवाह स्थल अथवा वेडिंग प्वाइंट की क्षमता के 50 फीसद व्यक्तियों को सम्मिलित होने की इजाजत है। इसके साथ विवाह में शामिल होने वाले व्यक्तियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र अथवा कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें - जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने सीएम धामी से की मुलाकात, इस संबंध में की चर्चा