उत्तर नारी डेस्क
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। जहां उन्होंने हरिद्वार पहुंचकर पतंजलि में योग गुरू बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने पतंजलि विश्वविद्यालय पहुंच हरिद्वार के प्रथम दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की।
तो वहीं अब बड़ी खबर यह आ रही है कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर परमार्थ निकेतन आश्रम में वीआईपी ड्यूटी पर पहुंचे सात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सात पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजिटव मिलने से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी पुलिसकर्मियों को अपने जिलों में वापस भेज दिया गया। सभी को अगले 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 4.95 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार
संक्रमित पुलिसकर्मियों में दो चमोली, दो रुद्रप्रयाग, दो देहरादून और एक पौड़ी का जवान शामिल है। ड्यूटी पर तैनात होने से पहले जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सभी को आइसोलेशन में जाने के लिए संबंधित जिलों में लौटाया गया है। गनीमत यह रही कि इनमें से कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा था।
बता दें कि कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी परमार्थ निकेतन में ठहरे थे। इस दौरान कई पुलिसकर्मी और आश्रम के कर्मचारी इन पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए थे। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित जवानों के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द पहुंचे हरिद्वार, पतंजलि विवि के दीक्षांत समारोह में की शिरकत