उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा "नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल" अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, श्रीमती मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक कोटदवार श्री अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग दिनांक 27.11.2021 को अभियुक्त शुशील पाल उर्फ दाणी को बालासौड़ जाने वाले रास्ते के पास से 4.95 ग्राम अवैध समैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह उक्त चरस बरेली से लाकर कोटद्वार क्षेत्र में बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने हेतु लेकर आया था। जिस संबन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें - 67 वर्ष बाद चालदा महासू देवता समाल्टा के मंदिर में हुए विराजमान
अभियुक्त का नाम पताः-
1. शुशील पाल उर्फ दाणी पुत्र राजूपाल निवास मो0 पक्का बाग, बढ़ापुर, थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर, उ0प्र0, हाल निवासी आर्शीवाद मार्बल के पास कोड़िया कैम्प कोटद्वार उम्र- 22 वर्ष।
बरामद मालः-
1. 4.95 ग्राम अवैध समैक
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0- 270/2021 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट
पुलिस टीमः-
1. उपनिरीक्षक श्री मनोहर सिंह प्रभारी सीआईयू.
2. उपनिरीक्षक श्री विनोद कुमार
3. आरक्षी 20 ना0पु0 आकाश मीणा
4. आरक्षी 276 ना0पु0 कुलदीप सिंह
5. आरक्षी 335 ना0पु0 चेतन सिंह
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि की बेटी नैनिका रौतेला बनीं नौसेना में सब लेफ्टिनेंट