उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद समाचार सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक खबर राज्य के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विकासखण्ड के दोगी पट्टी क्षेत्र की है। जहां ग्रामसभा मिंडाथ देवतासैंण की रहने वाली 39 वर्षीय भनदुरा देवी पत्नी पूरण सिंह दवांण शुक्रवार की सुबह गांव के पास ही खेतों में बकरियों को चुगाने और साथ ही आसपास से घास इकट्ठा कर रही थी। इसी दौरान अचानक झाड़ियों से निकलकर एक भालू ने हमला कर महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं, महिला के नजदीक ही खेतों में काम कर रहे 25 वर्षीय सोहन सिंह दवांण पुत्र विक्रम सिंह ने जब महिला को बचाने और भालू को भगाने की कोशिश की तो भालू ने उस पर भी हमले की कोशिश की। वहीं, भालू से अपनी जान बचाने के लिए सोहन सिंह खाई में कूद गया, जिसमें उसकी टांग टूट गई। दोनों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पौड़ी गढ़वाल की आरुषि तड़ियाल मुंबई में मचा रही धूम
बता दें कि खेत में मौजूदा लोगों की मदद से घायल भनदुरा देवी व सोहन सिंह को किसी तरह गांव पहुंचाया। भनदुरा देवी का सिर भालू ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। ग्रामीणों ने भनदुरा देवी व सोहन सिंह को 108 आपात सेवाा की मदद से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया। वहीं, दिन दहाड़े महिला पर भालू के हमले से पूरा गांव में दहशत का माहौल है। साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि वन विभाग इसके बाद भी अनदेखी करता है और भालू को पकड़ने का प्रयास नहीं करता तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।
यह भी पढ़ें - सावधान, ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बिक रहा है नकली सीमेंट