Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पौड़ी गढ़वाल की आरुषि तड़ियाल मुंबई में मचा रही धूम

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड की बेटियां आज अपनी प्रतिभा के दम पर चारों ओर छाई हुई है। शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेल के मैदान तक, गीत-संगीत की दुनिया से लेकर नृत्य के रंगमंच तक, यहां तक में कि छोटे पर्दे के टेलीविजन धारावाहिकों से लेकर फिल्मों के पर्दे तक अपना लोहा मनवा रही है। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटियों ने अपनी काबिलियत के दम पर सफलता हासिल न की हो। आज हम आपको प्रदेश की ऐसी ही बेटी से रूबरू करा रहे हैं जो मायानगरी में अपनी पहचान बनाकर उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ा रही हैं। पौड़ी गढ़वाल की निवासी आरुषि तड़ियाल इन दिनों छोटे पर्दे के साथ ही बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रही है। आरुषि ने कई बड़े ब्रांड के विज्ञापनों में काम भी किया है। 


बता दें कि आरुषि तड़ियाल जिला मुख्यालय पौड़ी से 3 किलोमीटर दूर थलीगांव की रहने वाली हैं। आरुषि ने सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी से दसवीं और दून इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की है। मनोविज्ञान से परास्नात्तक आरुषि ने पढ़ाई के बाद अभिनय को अपना करियर चुना। आरुषि के पिता ज्ञान सिंह तड़ियाल ग्रामोद्योग अधिकारी, हरिद्वार के पद पर सेवारत हैं। जबकि माता कुसुम तड़ियाल तहसील पौड़ी में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं।

वहीं, आरुषि ने बताया की उनकी अभिनय यात्रा टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के सीजन 2 से शुरू हुई। वह अब तक जय मां विंध्यवासिनी और मौका-ए वारदात जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। साथ ही उन्हें एचडीएफसी, मधुर शुगर, प्रभात घी और सम्राट आटा-बेसन के विज्ञापन में भी देखा गया है।

Comments