Uttarnari header

uttarnari

सावधान, पौखाल क्षेत्र में भालू की दहशत

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के कई जगहों में भालूओं का आतंक बढ़ा हुआ है। तो वहीं अब पौड़ी जिले के दुगड्डा ब्लॉक के पौखाल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सर्दियां शुरू होने के साथ ही भालू का आतंक भी शुरू हो गया है। जिससे ग्रामीण इन दिनों बहुत परेशान हैं। डर इस कदर है कि ग्रामीण घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं। गांव में मंगलवार की रात भालू ने बिजनूर और दूणी मनोहर में गोशालाएं तोड़कर दो दुधारू गायों पर हमला कर घायल कर दिया। जिसे देख ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू की दहशत से छुटकारा दिलाने की मांग की है। 

बता दें कि स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि मंगलवार की रात को बिजनूर गांव में स्वयंबर दत्त की गोशाला का दरवाजा तोड़कर जंगली भालू ने वहां बंधी दुधारू गाय पर हमला किया, जिसमें गाय घायल हो गई। जिसे देख और गाय को बचाने के लिए एक अन्य ग्रामीण अशोक कुमार की गोशाला की टिन से बनी छत को उखाड़ने लगा। वहीं, ग्रामीणों ने होहल्ला कर भालू को गांव से भगया। तो इसके बाद भालू दूणी मनोहर गांव पहुंच गया। जहां उसने ग्रामीण बसंत कुमार की गोशाला तोड़कर वहां बंधी गाय को अपना शिकार बने का प्रयास कर रहा था। वहीं, डालखिल गांव में कैलाश कुकरेती की गोशाला का दरवाजा तोड़ने का प्रयास कर रहा था। उधर, डिप्टी रेंजर याकूब अली ने कहा कि पौखाल क्षेत्र में जंगली भालू के सक्रियता का कोई भी मामला संज्ञान में नहीं आया है। अगर शिकायत मिलती है तो उस पर आगे की कार्यवाही जरूर की जाएगी।

Comments