Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : सारा अली खान के केदारनाथ जाने पर भड़के इस्लामिक कट्टरपंथी, कहा - अल्लाह से डरो

उत्तर नारी डेस्क

सोशल मीडिया पर हाल ही में सारा अली खान और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने केदारनाथ में जाकर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। जिसके बाद उन्होंने कैप्शन में लिखा - वापस वहीं, जहां से सब आरंभ हुआ।’ जो कि सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ हैं, साथ ही इन दोनों की खूब तारीफ भी की गयी। जहां ढेर सारे लोग इस नई दोस्ती और इनके इस खूबसूरत ट्रिप पर कमेंट्स के ज़रिए अपना प्यार दिखा रहे हैं। तो वहीं, कुछ लोगों को सारा का केदारनाथ जाना और मंदिर में पूजा-अर्चना करना पसंद नहीं आया है। 

यह भी पढ़ें -  विदेश में लाखों की नौकरी छोड़कर पहाड़ को खुशहाल करने में लगे हैं आशुतोष घिल्डियाल 

आपको बता दें सारा अली खान के केदारनाथ जाने पर कुछ कट्टरपंथी उन्हें ट्रोल करने लगे है। इस्लामी कट्टरपंथियों को यह बात रास नहीं आ रही है की वह केदारनाथ क्यों गयी है। जिसके लिए उन्होंने अब सारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। जहां ट्रोलर उन्हें अब काफी कुछ कह रहे हैं और सारा अली खान के केदारनाथ जाने पर निंदा कर रहे हैं। जहां एक ट्रोलर ने लिखा, ‘तुम्हारी वजह से काफिरियत बढ़ रही है। तुम्हें मर जाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, ‘अल्लाह तुम्हें हिदायत अता करे।’ वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘तुम मुस्लिम हो फिर ये क्या कर रही हो अस्तगफिरुल्लाह।’ एक ट्रोलर ने तो यहां तक लिख दिया, 'तुम मुस्लिम हो। लानत है तुम पर, सारा शर्म करो। अल्लाह से डरो।’ इनके अलावा इस्लामी कट्टरपंथियों ने कई भद्दे कमेंट्स भी किए है।

बताते चलें सारा अली खान के लिए ये धार्मिक स्थल बहुत ज़्यादा खास है क्योंकि इसी जगह से सारा ने अपने करियर की शुरुआत की थी। 

यह भी पढ़ें -  धोनी ने उत्तराखण्डी शब्द 'ईजा' नाम से शुरू किया अपना नया काम  

Comments