Uttarnari header

uttarnari

ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी बाइक, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के रामनगर के हल्दुआ में ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक की जबरदस्त भिंड़त हो गयी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। जबकि घायल का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।  
मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 309 पर हल्दुआ के समीप देर रात बाइक सवार तीन युवक काशीपुर से रामनगर की ओर आ रहे थे। तभी बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली के पिछले हिस्से से जा टकराई। इस हादसे में घायल तीनों युवकों को तुरंत 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से पीरूमदारा के निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक घायल को चिकित्सालय में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है। 

बता दें कि मृतकों की शिनाख्त मोहल्ला गुलरघट्टी निवासी मुरसद उर्फ पप्पू 24 पुत्र अमीर व ग्राम तेलीपुरा निवासी नसरूद्दीन 24 पुत्र अकबर अली के रूप में हुई। जबकि गूल्लरघट्टी निवासी सुलेमान भी घायल हुआ है और उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है। वहीं, कोतवाली के एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि टै्रक्टर - ट्राली के पीछे से बाइक भिडऩे की बात कही जा रही है। पीरूमदारा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह महर ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा।

Comments