Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : कूड़े से बनेगी बिजली, घर होंगे रोशन, जानिए कैसे

उत्तर नारी डेस्क

कूड़ा निस्तारण शहरों के लिए सबसे बड़ी समस्या बना हुआ हैं। जिसके लिए कई उपाय किए गए, लेकिन हर उपाय कम पड़ता चला गया। वहीं, राजधानी देहरादून में भी कूड़ा निस्तारण के लिए लगातार कदम उठाए जाते रहे हैं, लेकिन हर बार उपाय कम पड़ते जा रहे हैं। लेकिन अब नगर निगम ने लोगों की यह बड़ी समस्या को कम करने के लिए एक और योजना बनाई है। जिससे कूड़ा निस्तारण की समस्या तो कम होगी ही मगर लोगों को इससे फायदा भी होगा। चलिये आपको बताते हैं कैसे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : गढ़वाली फिल्म "सुपनट" पहुंची अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म फेस्टिवल आफ इंडिया में 

आपको बता दें, कि करीब दो साल की कवायद के प्रदेश सरकार ने देहरादून नगर निगम को कूड़े से बिजली बनाने का संयंत्र लगाने की मंजूरी दे दी है। जिस वजह से अब जल्द ही दून के करीब 1 हजार भवन या यूं कहें कि 1 हजार टू-बीएच के फ्लैट कूड़े से बनी बिजली से रोशन होंगे। वहीं, इस संयंत्र की खास बात यह है कि कूड़े के एकत्रीकरण और उससे उठने वाली दुर्गंध से भी निजात दिलायेगी। प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलते ही नगर निगम जल्द ही इसका टेंडर पास कर देगा है। हालांकि अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि प्लांट कहां पर बनेगा। लेकिन शीशमबाड़ा में जारी विरोध को शांत करवाने के लिए प्लांट वहीं लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - बागेश्वर में खोला गया जिले का पहला बाल मित्र पुलिस थाना, जानें इसके बारे में 

Comments