उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी भी खूब होती है, जो सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजह बनती है। ताजा मामला देहरादून-हरिद्वार हाईवे का है। जहां सड़क हादसे में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने किया महराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में एक दिवसीय राज्य स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारम्भ
बता दें कि लालतप्पड़ पुलिस चौकी प्रभारी कविंद्र सिंह राणा से मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय धीरज कुमार पुत्र माधो सिंह निवासी लालतप्पड एक शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रहा था। गुरुद्वारा लालतप्पड़ के समीप मोड़ पर अचानक से धीरज कुमार की बाइक अनियंत्रित हो गई और बिजली के खंभे से जा टकराई।
यह भी पढ़ें - देवस्थानम बोर्ड : तीर्थ पुरोहितों ने किया कैबिनेट मंत्रियों के आवास का घेराव, किया ये ऐलान
जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।