Uttarnari header

uttarnari

10वीं व 12वीं पास के लिए भारतीय पशुपालन निगम में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

उत्तर नारी डेस्क

सरकारी नौकारी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकार ने भर्ती का पिटारा खोल दिया है। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने 2,325 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। ऐसे में आप समय रहते जल्द से जल्द आवेदन कर लें, कहीं ऐसा ना हो की मौका हाथ से निकल जाए। इसमें योजना सूचना अधिकारी, योजना आयतन अधिकारी, योजना सहायक के पदों पर आवेदन मांगा गया है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी बीपीएनएल की अधिकारिक वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 है। आपको बता दें कि तीनों पदों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है। योजना सूचना अधिकारी के लिए 590 रुपये, योजना आयतन अधिकारी के लिए 708 रुपये और योजना सहायक के लिए 826 रुपये शुल्क देना होगा। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पवनदीप राजन और विदेशी लड़की को करीब देखकर भड़क गई अरुणिता

क्या है शैक्षणिक योग्यता?  

- योजना सूचना अधिकारी     - इस पद के लिए किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है और मार्केटिंग के क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।  

- योजना आयतन अधिकारी  - इस पद के लिए किसी प्रतिष्ठित बोर्ड से 12वीं या मार्केटिंग में डिप्लोमा एवं मार्केटिंग में अनुभव होना जरूरी है। 

- योजना सहायक  -  इस पद  के लिए किसी प्रतिष्ठित बोर्ड से 10वीं या मार्केटिंग में डिप्लोमा एवं मार्केटिंग में अनुभव होना अनिवार्य है। 

कितना मिलेगा वेतन? 

योजना सूचना अधिकारी      -    20  हजार रुपये प्रति महिना 

योजना आयतन अधिकारी    -    22  हजार रुपये प्रति महिना

योजना सहायक                -     25  हजार रुपये प्रति महिना

यह भी पढ़ें - 223 शैक्षणिक पदों पर निकली भर्तियां, उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में दूर होगी शिक्षकों की कमी

Comments