उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNBGU) श्रीनगर गढ़वाल में अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह खुशखबरी सामने आई है। शिक्षक के पद पर सरकारी नौकरी तलाशने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है। विश्विविद्यालय में प्रोफेसर के लिए 33 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 66 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 124 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड सरकार ने प्रदेश को दिया 3 नए महाविद्यालय का तोहफा
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं। बता दें इसके लिए आपको विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hnbgu.ac.in पर जाना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर, 2021 तय की गई है। वहीं, उम्मीदवारों को 24 दिसंबर, 2021 तक आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए निकली सरकारी नौकरी, इतनी मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल्स