उत्तर नारी डेस्क
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने बीते गुरुवार को सचिवालय में खाद्य पदार्थों में मिलावट के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक ली, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए ठोस योजना तैयार करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा कि मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए अभियान चलाए जाएं। यह अभियान सिर्फ त्यौहारी सीजन को देखते हुए न हो, बल्कि इसे नियमित आधार पर चलाया जाए। उन्होंने कहा कि मिलावट से संबंधित मामलों को फास्ट ट्रेक पर निपटाया जाए।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कैलिफोर्निया की रसोई में लगा पहाड़ी जखिया का तड़का
साथ ही मुख्य सचिव ने कहा कि फूड एडल्ट्रेशन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए और मिलावटखोरों की जानकारी देने वालों को रिवार्ड भी दिया जाना चाहिए ताकि लोग जानकारी देने को प्रोत्साहित हों। उन्होंने कहा कि गंभीर मामलों में प्राथमिकता के साथ जल्द फैसले होने चाहिए। उन्होंने ठोस कार्ययोजना बनाने और इसके समयबद्ध क्रियान्वयन की हिदायत दी। बैठक में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी एवं खाद्य सुरक्षा आयुक्त डा पंकज कुमार पांडेय समेत कई उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - इगास पर राजकीय अवकाश घोषित होने पर बोले त्रिवेंद्र- "कोई बहुत बड़ी बात नहीं है"