उत्तर नारी डेस्क
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर जनपद रूद्रप्रयाग के तल्ला नागपुर क्षेत्र में आयोजित पांच दिवसीय औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री धामी ने राजकीय इंटर कॉलेज चोपता में दो कक्ष निर्माण करवाए जाने, रुमसी-भौंसाल-चोपता मोटर मार्ग चौंड भूमिधार तक जोड़े जाने, श्री कार्तिक स्वामी धाम को मोटर मार्ग से जोड़े जाने, तुंगेश्वर मंदिर प्रांगण का विस्तारीकरण किए जाने की घोषणा की।
उन्होंने राष्ट्रीय गोल्ड पदक विजेता विचित्र सिंह नेगी को प्रतियोगिता में जाने हेतु 60 हजार रूपये की धनराशि दिए जाने, जखोली में सैनिक स्कूल का कार्य किए जाने, फलासी-छतोरा मोटर मार्ग का निर्माण करवाए जाने, लंमगौंडी- देवरी-मणीखाल सड़क का निर्माण कार्य करवाए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री धामी ने आदि गुरु शंकराचार्य सतेराखाल मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की, छतोरा पुल सड़क मार्ग से जोड़े जाने एवं तल्ला नागपुर क्षेत्र में आयोजित औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव मेले के लिए पांच लाख रूपये देने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : जेल में सजा काट रहे नरेंद्र वाल्मीकि के तीन शूटर देहरादून में गिरफ्तार