उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पुलिस की एसटीएफ के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां एसटीएफ टीम ने पौड़ी जेल में बंद बदमाश नरेंद्र वाल्मीकि के तीन शूटरों को आशारोड़ी से गिरफ्तार किया है। बता दें एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पौड़ी जेल में बंद कुख्यात अपराधी नरेंद्र वाल्मीकि जेल से अपने गैंगके सदस्यों और गैंगेस्टर शूटरों के माध्यम से आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। इससे पहले ही एसटीएफ ने शूटरों को असलाह और कारतूस के साथ क्लेमेनटाउन आशारोड़ी से गिरफ्तार कर लिया।
शूटरों में नीरज पंडित निवासी हरियाणा, सचिन निवासी मुज्जफरनगर (उत्तर प्रदेश) और अंकित निवासी सहारनपुर हैं, जिनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में पहले ही कार्यवाही हो चुकी है। पौड़ी जेल में सीओ एसटीएफ के नेतृत्व में टीम ने बदमाश नरेंद्र वाल्मीकि से भी पूछताछ की। गैंग के सदस्यों के टारगेट में हत्या के प्रयास के मुकदमे के गवाह, मंगलोर थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति था। वहीं एक लड़की की हत्या की साजिश भी की जा रही थी।
यह भी पढ़ें - शादी की खुशियों पर ग्रहण, नाले में पड़ा मिला शादी के कार्ड बांटने गए बुजुर्ग का शव