Uttarnari header

uttarnari

सीएम धामी ने प्रदेश वासियों से की अपील, दिए ये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। लोगों द्वारा लगातार कोरोना के प्रति लापरवाही बढ़ती जा रही। इसी क्रम में अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने #COVID19 के नए वैरिएंट के दृष्टिगत प्रदेश वासियों से एक अपील की है। जहां वह सभी से कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने के लिए कह रहे है।

कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के राज्य सरकार द्वारा प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी तैयारियां की गई है और पूरा जन सहयोग मिला है। मुख्यमंत्री धामी ने आम जनता से अपील की है कि जिन लोगों का अभी #COVIDVaccination का दूसरा टीका नहीं लगा है, समय होते ही टीकाकरण करा लें। मास्क का उपयोग जरूर करें एवं एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें। मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव, डीजीपी एवं सचिव स्वास्थ्य को कोरोना के नए वैरिएंट की दृष्टिगत कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन सुनिश्चित कराने और अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें - रोजगार : बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, UKPSC ने निकाली बंपर भर्तियां  

बता दें कि हाल ही में इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकेडमी में मिड टर्म प्रशिक्षण के लिए बुलाए गए यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के 11 ट्रेनी आईएफएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें एकेडमी के ही हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है। लेकिन इसके साथ ही देहरादून के कई क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही हैं, जिसके मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

यह भी पढ़ें - देहरादून से दिल्ली के लिए शुरू होगी विस्तारा की फ्लाइट, जानिए शेड्यूल 

Comments