उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सरकारी नौकारी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने भर्ती का पिटारा खोल दिया है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 776 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। ऐसे में आप समय रहते जल्द से जल्द आवेदन कर लें, कहीं ऐसा ना हो की मौका हाथ से निकल जाए। इन पदों के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं निर्धारित की गई है। खास बात तो ये है कि इन पदों के लिए किसी भी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। साथ ही इन पदों पर लिखित परीक्षा के लिए सभी जिलों के कुल 14 नगरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं, चयन के लिए लिखित परीक्षा कुल 920 अंक की और इंटरव्यू 100 अंक का होगा।