उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नया गाँव स्थित गणेशपुर में 26/11 हमले में शहीद अशोक चक्र विजेता स्वर्गीय गजेंद्र सिंह बिष्ट जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें - देहरादून में लावारिस लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
मुख्यमंत्री धामी ने कारगिल शहीद और सीमा पर शहादत देने वाले वीर जवानों के परिजनों और वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सैन्य बाहुल्य प्रदेश है यहां की वीरता और शौर्य की चर्चा देश ही नहीं दुनिया में होती है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नया गांव-गणेशपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र उच्चीकरण करने एवं गणेशपुर में मिनी स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : ए.एच.टी.यू. कोटद्वार ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमसौड़ में छात्र- छात्राओं को किया जागरूक