Uttarnari header

uttarnari

देहरादून में लावारिस लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के घरोड पुल केनाल रोड़ पर उस वक्त लोगों के होश उड़ गए जब गहरे गड्ढे में लावारिस शव पड़ा मिला। मौके पर ही लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ ने संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव शव को किसी तरह एसडीआरएफ की मदद से गहरे गड्ढे से बाहर निकाला। पुलिस मामलो की जांच कर रही है।

बता दें कि युवक की पहचान नहीं हो जाने के कारण पुलिस को दिक्कत हो रही है। वहीं, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि युवक की हत्या हुई है या फिर कोई हादसा है। पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू कर शव को 15 से 20 फीट गहरे गड्ढे से बाहर निकाला और जिला पुलिस को सुपुर्द किया है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें - भूसे के कमरे में घुसा गुलदार, लाेगों ने हिम्मत दिखाकर कमरे में किया बंद 

Comments