Uttarnari header

uttarnari

लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे सीएम धामी बोले - साथियों द्वारा मिले स्नेह तथा स्वागत से अभिभूत

उत्तर नारी डेस्क

बीते बुधवार देर सायं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे। जहां उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय के एल्यूमिनी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर स्थित मालवीय सभागार में मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया। एल्युमिनी की निदेशक निशी पांडेय ने मुख्यमंत्री धामी को बुके देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि लविवि के मालवीय सभागार में सम्मेलन कार्यक्रम में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। यहां आकर गुरुजनों का आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा कि वे साथियों द्वारा मिले स्नेह तथा स्वागत से अभिभूत हैं। 

यह भी पढ़ें - अब इस तरह लिखी जाएगी सरकारी अफसरों की एसीआर, पढ़ें 

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने कहा कि यह विशेष अवसर है जब हम अपने बीच के सहयोगी का स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धामी ने एक आदर्श स्थापित किया कि संघर्ष, संस्कार और सहनशीलता से कैसे इस ऊंचाई तक पहुंचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पर्यटकों के लिए अच्छी ख़बर, कालागढ़ टाइगर रिजर्व की वेबसाइट हुई लॉन्च 

Comments