Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पर्यटकों के लिए अच्छी ख़बर, कालागढ़ टाइगर रिजर्व की वेबसाइट हुई लॉन्च

 उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने आज पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडाउन की वेबसाइट की लॉन्चिंग की। इसके साथ ही पाखरो नेचर ट्रेल फॉर बर्ड वाचिंग, पाखरो सफारी जोन, वतनबासा सफारी जोन, दुर्गादेवी सफारी जोन का भी वार्षिक का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व का वार्षिक कलेंडर का विमोचन भी किया गया। वहीं, अब सफारी जोन के खुल जाने से कोटद्वार, दुगड्डा, सेंधीखाल, रथुवाढाब में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी।

आपको बता दें कि, कॉर्बेट रिसेप्शन सेंटर कोटद्वार में वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जहाँ उन्होंने कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडाउन की वेबसाइट को लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने इसे कालागढ़ टाइगर डिवीजन के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया भर के सैलानी बर्ड वाचिंग सफारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत 600 पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती है।  


आपको बता दें कि बीती 15 नवंबर को कॉर्बेट नेशनल पार्क के गेट खोले जाने थे, लेकिन दो दिन बाद इन गेटों को खोला जा रहा है। आज पाखरो, वतनबासा, दुर्गादेवी और कोल्हू चौड़ सफारी जोन के गेटों को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। वहीं, वन मंत्री ने सभी लोगों से वेबसाइट का प्रचार प्रसार करने में जुट जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर कार्बेट के निदेशक राहुल, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, केटीआर के डीएफओ किशनचंद, जिला पंचायत सदस्य हरिद्वार बृज रानी, भुवनेश खर्कवाल, उमेश त्रिपाठी, रश्मि सिंह, शशि नैनवाल, पार्षद मालती बिष्ट, आशा डबराल, कुलदीप रावत, जयदीप नौटियाल, अमित भट्ट, कमल नेगी, संग्राम सिंह भंडारी, बृजपाल राजपूत, मानेश्वरी बिष्ट, बीना रावत, रानी नेगी, जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, मैनेजर ऊषा सजवाण, दीनानाथ भाटिया, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, रिशेप्शसन सेंटर के प्रभारी रवींद्र देव जखवाल, एसडीओ एलआर नागर, सुमित गर्ग, राम कुमार अग्रवाल, धर्मवीर सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।

Comments