उत्तर नारी डेस्क
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में ‘‘बातें कम-काम ज्यादा’’ गीत का विमोचन किया। जहां मुख्यमंत्री धामी की कार्यशैली, व्यवहार, युवा जोश, सकारात्मक सोच व उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों पर आधारित यह गीत ‘‘बातें कम-काम ज्यादा’’ को यू-ट्यूब पर लॉन्च किया गया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस गीत के माध्यम से सरकार द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों एवं समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर जो प्रयास किये जा रहे हैं, इनका समावेश कर गीत के रूप में प्रस्तुत करने का सराहनीय प्रयास किया गया है।
गीत की निर्माता सावित्री बसेड़ा, निर्देशक डीएस बिष्ट व रिकॉर्डिंग/मास्टरिंग/मिक्सिंग का कार्य पवन गुसांई ने किया जबकि राकेश भट्ट ने संगीत दिया है। भूपेन्द्र बसेड़ा, मनोज सिंह सामन्त, भगत मेहता, सोनम एवं राजलक्ष्मी व साथी कलाकारों ने गीत को संयुक्त रूप से स्वर प्रदान किया है। इस दौरान विधायक देशराज कर्णवाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - मिस्टर एंड मिस कोटद्वार का सफल आयोजन, विपिन पयाल और अंजलि आर्या ने जीता खिताब