उत्तर नारी डेस्क
बीती 7 नवंबर को राणा क्रिकेट एकेडमी व स्कॉलर एकेडमी द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस कोटद्वार 2021 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। कॉर्बेट पैराडाइस होटल में आयोजित प्रतियोगिता के आयोजक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सूरज राणा ने बताया कि प्रतियोगिता पिछले 1 माह से चल रही है। जिसमें विपिन पयाल ने मिस्टर कोटद्वार व अंजली आर्या ने मिस कोटद्वार 2021 का खिताब अपने नाम किया। वहीं, मिहिर भाटिया व मयंक नेगी ने मिस्टर कोटद्वार में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, आस्था रावत व सृष्टि शर्मा ने मिस कोटद्वार में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम में पदमेंद्र सिंह बिष्ट, तेजू भाई, ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा और प्रदेश महामंत्री महिला कांग्रेस रंजना रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख दुगड्डा सुरेश अग्रवाल मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के संरक्षक की भूमिका समाजसेवी चांद मौला बक्स ने निभाई।
यह भी पढ़ें - राज्य स्थापना दिवस पर गरतांग गली की सैर करने वाले पर्यटकों को मिला तोहफा
बता दें कि ने मीरा रौतेला, तानिया महाजन व शिव नारायण ने मॉडलिंग प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। सूरज राणा ने बताया कि इस कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य कोटद्वार व गढ़वाल के युवाओं को मॉडलिंग के क्षेत्र में एक मंच प्रदान करना है। वहीं, इस मौके पर सुप्रसिद्ध लोक गायक गजेंद्र राणा, लोक गायिका पूनम सती ने अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर दिनेश चमोली, गौरव काला, विनोद गर्ग, अरुण बिष्ट, बोबी बिष्ट, विशाल वर्मा, अभिषेक रावत, सिया नेगी, अंकिता असवाल, मोनिका रावत और दर्शकगण मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बिना कार के ही काटा नो पार्किंग का चालान