उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के देहरादून जिले के लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय व्यक्ति द्वारा डोईवाला कोतवाली पुलिस को यह सूचना दी गयी थी कि लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे एक व्यक्ति का संदिग्ध शव मिला है। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में राजेंद्र सिंह रावत ने बताया की मृतक के पास से आधार कार्ड की छाया प्रति एवं मोबाइल फोन प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें - घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ट्रैफिक प्लान, इन जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन
तो वहीं, प्रथम दृष्टया देर रात्रि फ्लाईओवर से नीचे गिरने से व्यक्ति की मौत हुई प्रतीत हो रही है। आधार कार्ड के अनुसार मृतक की पहचान बृजपाल उर्फ पप्पू पुत्र डूंगर सिंह, सिरोहा गिरधर अहमदपुर चन्दर उर्फ गडाना बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मृतक के मोबाइल से मृतक के पुत्र रोनक को सूचना दे दी गई है। जो श्रीनगर गढ़वाल में वाहन चालक का कार्य करता है। साथ ही मृतक के बारे में जानकारी मिलने पर यह पता चला है कि मृतक आइएसबीटी स्थित किसी ठेकेदार के यहां पर श्रमिक का कार्य करता था पुलिस पंचनामा की कार्यवाही कर रही है।
यह भी पढ़ें - जल्द से जल्द ठीक करा लें अपनी गाड़ी की लाइटें, वरना देना होगा भारी जुर्माना