Uttarnari header

uttarnari

जल्द से जल्द ठीक करा लें अपनी गाड़ी की लाइटें, वरना देना होगा भारी जुर्माना

 उत्तर नारी डेस्क 

अगर आप भी सड़क पर कार या कोई कॉमर्शियल वाहन चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। कई बार लोग गाड़ी लेकर सड़क पर तो निकल जाते हैं, लेकिन गाड़ियों  की लाइटों पर ध्यान नहीं देते हैं। जिस वजह से ठंड के मौसम में कोहरे के कारण हादसों की संख्या बढ़ जाती हैं। जिसको रोकने के लिए परिवहन विभाग ने कवायद शुरू की है। जिसके चलते अब बिना इंडिकेटर, रिफ्लेक्टर, बैकलाइट और पार्किंग लाइट के संचालित की जा रही गाड़ियां मिलती है तो गाड़ी मालिकों को नियमानुसार परिवहन विभाग के प्रावधानों के मुताबिक जुर्माना चुकाना पड़ेगा। वहीं, अब इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। 

बता दें कि एआरटीओ (प्रवर्तन) संदीप सैनी ने कहा कि फिलहाल विशेष जांच अभियान के पहले चरण में वाहन स्वामियों को अपनी गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगवाने के साथ ही बैक लाइट, इंडिकेटर लगवाने का अनुरोध किया जाएगा। लेकिन अनुरोध के बाद भी गाड़ी की लाइटें खराब मिलती है तो वाहन स्वामियों को भारी जुर्माना चुकाना पड़ेगा। संदीप सैनी ने बताया कि देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, रुड़की और हरिद्वार के एआरटीओ को निर्देशित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें - सावधान रहें, ATM कार्ड बदलकर बुजुर्गों के साथ ठगी, कई वारदातों को दिया अंजाम 

Comments