उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आये दिन हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है। कभी ट्रेन की चपेट में आकर तो कभी करंट लगने से हाथियों की मौत हो रही है। इस बार भी देहरादून जिले के रायवाला में मोतीचूर रेलवे ट्रैक के पास हाथी के बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है।
घटना शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास की बतायी जा रही है। जहां संभवना जताई जा रही है कि देर रात करीब 1:30 बजे हाथी का बच्चा झुंड से बिछुड़ गया होगा। भटकते हुए हाथी का बच्चा रेलवे ट्रैक पर आ पहुंचा होगा। जिसके कारण हाथी के बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और पशु चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाया गया। हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : वन विभाग के कई IFS अधिकारियों की हुई छुट्टी, प्रमुख वन संरक्षक भरतरी को भी हटाया
बता दें अब तक 29 हाथियों की मौत हुई है। जहां 15 अक्टूबर 2016 को रायवाला के पास ट्रेन की टक्कर से एक मादा हाथी की मौत हो गई थी। वहीं 17 फरवरी 2018 को एक हाथी के बच्चे और 20 मार्च को इस ट्रैक पर एक हाथी ने दम तोड़ दिया था। नौ मार्च को भी 2018 को रायवाला के पास एक हाथी घायल हुआ था।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय दौरा