उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून के डोईवाला में बुधवार की शाम दो पटाखों की दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे पूरा इलाका दहल गया था। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार, डोईवाला के मुख्य चौक पर पटाखों की दो दुकानें लगी हुई थी। तभी अचानक दुकान के ऊपर स्थिति बिजली के पोल में चिंगारी उठी और एक चिंगारी खुले में लगी पटाखे की दुकान पर गिर गई। जिसके बाद एक साथ पटाखे फूटने लगे और देखते ही देखते आग ने दूसरी अस्थाई दुकान को भी चपेट में ले लिया। जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, आसपास मौजूद लोगों और दुकानदारों ने अपनी समझदारी दिखाते हुए नहर से पानी निकालकर पटाखों पर डालना शुरू कर दिया। हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी थी और आग पर काबू पा लिया था। यदि थोड़ी देर और हो जाती तो इलाके में बड़ा हादसा हो सकता था। फ़िलहाल किसी की जनहानि नहीं हुई है।