Uttarnari header

uttarnari

कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के टिहरी जिले से दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकेश-चंबा के बीच खाड़ी बाजार में आज गुरुवार को एक कपड़े की दुकान में आग गई। फ़िलहाल किसी की जनहानि नहीं हुई है। परन्तु आग लगने से दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। 

आग देखते ही देखते विकराल हो गयी। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जिस दुकान में आग लगी वो कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर थी। जिसे आसपास के लोगों द्वारा तत्काल समझदारी दिखाते हुए जैसे-तैसे आग पर बमुश्किल काबू पाया। हालंकि तब तक दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया था। यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बाजार में एक बड़ा हादसा हो सकता था। 

बताया जा रहा है कि दुकान के बाहर कूड़े में किसी ने पटाखा डाल दिया था, जिसकी वजह से वहां आग सुलग गई और वो दुकान तक पहुंच गई। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड : सरकार ने दीपावली पर आम जन को दी राहत, सस्ता हुआ पेट्रोल  

Comments