उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में देह व्यापार के धंधे धड़ल्ले से चलाये जा रहे है। लगातार उत्तराखण्ड पुलिस कई शहरों में अवैध तरीके से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रही है। इसी क्रम में अब देहरादून के पटेलनगर के देहराखास में टीएचडीसी कालोनी में एक फ्लैट में काफी समय से चल रहे अनैतिक देह व्यापार का खुलासा करते हुए पुलिस ने आठ महिलाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, यह देह व्यापार का धंधा ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से चल रहा था। इस वेबसाइट के जरिये ही लड़कियों की बुकिंग की जाती थी और व्हाट्सएप के जरिए लड़कियों की तस्वीरें ग्राहकों को भेजी जाती थीं। संचालक महिलाओं को भूटान, बांग्लादेश, सहित विभिन्न राज्यों से बुलाकर दून के होटलों, पर्यटन स्थलों में भेजता था।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : क्षेत्रीय मातृशक्ति युवाओं ने बड़े धूम धाम से मनाया इगास पर्व
पटेलनगर कोतवाल देवेंद्र चौहान ने बताया कि उन्हें काफी समय से देहराखास स्थित टीएचडीसी कॉलोनी में एक फ्लैट में अनैतिक देह व्यापार के संचालन की जानकारी मिल रही थी। जिसके संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया और टीम गठित कर शनिवार रात फ्लैट में दबिश दी गई। दबिश के दौरान एक कमरे में दो महिला व दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। दूसरे कमरे में छह महिलाएं मौजूद थीं।
देह व्यापार का संचालक राजीव निवासी शास्त्रीनगर, मेरठ (उत्तर प्रदेश) भी मौके पर मौजूद था। जहां मुख्य आरोपी और देह व्यापार का संचालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। संचालक मेरठ का निवासी बताया जा रहा है। अन्य आरोपितों की पहचान राजा निवासी श्रद्धानंद कालोनी (दिल्ली) और शुभम निवासी डीएल रोड (देहरादून) के रूप में हुई। पकड़ी गई युवतियों में से एक हरिद्वार, एक गाजियाबाद, एक मेरठ, एक सहारनपुर, तीन बंगाल, दो ओडिशा की रहने वाली हैैं। फ्लैट से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, देह व्यापार संचालन में इस्तेमाल किए जा रहे 13 मोबाइल फोन, एक लैपटाप व एक वाहन बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें - बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखण्ड, करेंगे जनसभाएं