उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रेलवे क्रॉसिंग करते वक्त एक स्कूटी सवार शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। आपको बता दें देहरादून के मोहकमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास आज शनिवार को एक स्कूटी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। जिसमें सवार स्कूटी युवक सुरक्षित है।
घटना की सूचना पाकर देहरादून स्टेशन से रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इंजन को ठीक करने में ट्रेन के स्टाफ की मदद की। वहीं, इस दौरान यात्रियों में हड़कंप की स्थिति रही। जबकि कुछ यात्री करीब एक घंटे की देरी से ट्रेन के साथ ही स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे से अधिक की देरी से स्टेशन पहुंची। रेलवे प्रोटक्शन फोर्स के अधिकारी स्कूटी के नंबर के आधार पर स्कूटी सवार का पता कर रहे हैं। इसके आधार पर रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें - डीजीपी अशोक कुमार की संवेदनशीलता और तुरंत एक्शन से माँ को मिला बेटा "रमनदीप"