Uttarnari header

uttarnari

डीजीपी अशोक कुमार की संवेदनशीलता और तुरंत एक्शन से माँ को मिला बेटा "रमनदीप"

उत्तर नारी डेस्क 

नीट परीक्षा के नतीजे सामने आ गए हैं। जिसमें कुछ छात्र पास हुए तो कई छात्र फैल। पास-फैल के इस सिलसिले में वो छात्र तो बहुत खुश होंगे, जिन्होंने किसी न किसी तरह से पास होकर परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। लेकिन वो छात्र ज्यादा बुरी हालत में होंगे, जो परीक्षा पर पास नहीं हो पाए। वहीं, परीक्षा में फैल होने के बाद छात्र कुछ गलत फैसला ले लेते है। ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है। जहाँ, नीट एग्जाम में रिजल्ट अच्छा न आने से नाराज होकर नेहरू कालोनी, देहरादून निवासी रमनदीप असवाल घर से चला गया। जिसकी गुमशुदगी दर्ज कर थाना नेहरू कालोनी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच सेवानिवृत्त IAS इंदुधर बौड़ाई, जो डीजीपी अशोक कुमार के साथ बैडमिंटन खेला करते थे, उन्होंने उनसे सम्पर्क कर बताया कि रमनदीप ने अपनी माँ को फोन कर बताया है कि वह त्र्यंबकेश्वर मंदिर, नासिक में है।

यह भी पढ़ें - मंत्रोच्चारण के बीच बंद हुए बाबा केदार के कपाट, उमड़ी भक्तों की भीड़ 

किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका के चलते डीजीपी अशोक कुमार ने तुरंत महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारियों से बात कर रमनदीप के बारे में बताया। इसके साथ ही DIG कुमाऊँ रेंज नीलेश आनंद भरणे को महाराष्ट्र पुलिस से समन्वय करने के निर्देश दिए। जब बात आपनों को मिलाने की आती है तो मेहनत रंग जरूर लाती है। डीजीपी के तुरंत एक्शन और महाराष्ट्र पुलिस के साथ समन्वय से रमनदीप को महाराष्ट्र पुलिस ने ढ़ढ लिया और अपने साथ ले आये। नेहरू कालोनी से पुलिस टीम रमनदीप को उसकी माँ से मिलाने के लिए नासिक चले गयी है। रमनदीप के परिवार ने डीजीपी को तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया है।

यह भी पढ़ें - दिवाली पर बिजली कटौती नहीं, बिजली न आने की वजह फाल्ट 


Comments