Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में फैलता नशे का जाल, दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

समाज के लिए अभिशाप बन चुके नशे की तस्करी थमने के बजाए लगातार बढ़ती जा रही है। यह जहर युवाओं के रग-रग में इस तरह घुल चुका है कि साल दर साल चरस की खपत भी बढ़ती जा रही है। वहीं, अब ताजा मामला ऋषिकेश के रायवाला थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां पुलिस ने नशे की सप्लाई कर रहे दो युवकों को हेरोइन के साथ पकड़ा है। 

बता दें उत्तराखण्ड पुलिस अभियान चलाकर तस्करों की धरपकड़ कर रही है। इसी क्रम में रायवाला थाना पुलिस ने छिद्दरवाला में चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी देहरादून की ओर से एक कार आती नजर आई। जो पुलिस को देख कार से उतर कर भागने लगी। शक होने पर पुलिस ने दोनों युवकों को कुछ दूरी पर पीछा कर दबोच लिया। युवकों की तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों से 50-50 ग्राम हेरोइन बरामद की। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर  एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और तस्करी में इस्तेमाल कार को सीज कर दिया है। 

यह भी पढ़ें - बदमाशों ने SI की कनपटी पर ताना तमंचा, बाइक लूट हुए फरार 

पूछताछ में युवकों की पहचान आलोक पुत्र वकील शाह, निवासी शहीद स्मारक. गुर्जर प्लॉट गुमानीवाला और मोहम्मद हसन पुत्र शमशुल हसन, निवासी चैनपुर, थाना बिथरी, बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। 

बताया जा रहा है कि आरोपी देहरादून के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को महंगे दाम पर हेरोइन बेचते थे। आरोपी आलोक और हसन ने पुलिस को बताया कि वो बरेली के कुतुबखाने से इरशाद नाम के व्यक्ति से हीरोइन खरीद कर लाए थे। उधर, पुलिस इरशाद तक पहुंचने के लिए बरेली पुलिस से संपर्क कर रही है। 

वहीं, रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि फिलहाल आरोपियों से अधिक जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है। शनिवार की सुबह पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : लापता युवक की मिली सिर कटी लाश, इलाके में मची सनसनी 

Comments