Uttarnari header

uttarnari

बदमाशों ने SI की कनपटी पर ताना तमंचा, बाइक लूट हुए फरार

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में आये दिन आपराधिक मामले बढ़ते ही जा रहे है। बदमाशों में अब पुलिस का डर भी दिखाई नहीं दे रहा है। प्रदेश के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से भी ऐसा ही कुछ एक मामला सामने आया है। जहां, बीती 25 नवंबर को दो लोग दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान में लूट की योजना बनाकर पहुंचे, जिनमें से एक ने मास्क और दूसरे ने बुर्का पहन रखा था। वहीं, लूट की योजना असफल होने के कारण बदमाश काफी दूर तक पैदल भागे। इतना ही नहीं, बदमाशों का हौसला तो देखिए, बाजपुर रोड पर पहुंचते ही बदमाशों ने स्पेशल ब्रांच के एसआई रमेश चंद्र शर्मा पर ही तमंचा तान दिया, जिसके बाद वह एसआई की बाइक लेकर फरार हो गए। जिसके बाद सब इंस्पेक्टर ने आईटीआई थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। वहीं, पुलिस के अधिकारियों के अनुसार घटना के खुलासे के लिए एसओजी समेत पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

मिली जानकारी के अनुसार, नरेश कुमार वर्मा की आईटीआई थाना क्षेत्र के श्यामपुरम कॉलोनी में लक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। जहां, लूट की वारदात के दिन दुकान पर उनकी पत्नी नेहा वर्मा और उनकी 12 वर्षीय बेटी लौरिशा उर्फ पीहू बैठी हुई थी। नेहा वर्मा ने बताया की बदमाशों ने उनसे 14 नंबर की सोने की अंगूठी मांगी, लेकिन साइज ठीक नहीं होने के कारण वह दूसरी अंगूठी दिखा रही थी तभी उनमें से एक ने शीशे का दरवाजा बंद कर दोनों पर तमंचा तान दिये। जो पूरी घटना मौके से गुजर रहे सब्जी विक्रेता ने दुकान के बाहर से देखी और शोर मचा दिया। जिसके बाद आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। वहीं, लोगों को आते देख बदमाश वहां से पैदल ही भागे। लेकिन, आगे वह बदमाश सब्जी विक्रेता और अन्य लोगों के हत्थे चढ़ गये और उनकी झड़प भी हुई। वहीं, इस दौरान आईटीआई थाने से आ रहे स्पेशल ब्रांच के एसआई पर ही उन्होंने तमंचा तान दिया, जिसके बाद वह उनकी बाइक छीनने कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि तमंचा देखकर एसआई डर गए और बदमाशों को बाइक थमा दी। वहीं, लोगों का कहना है कि एसआई थोड़ी अपनी हिम्मत दिखा देते तो शायद बदमाश सलाखों के पीछे होते।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : हिमालयी क्षेत्र में ग्लेशियर के रास्ता बदलने की बड़ी घटना सामने आ रही है     

Comments