उत्तर नारी डेस्क
घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। पूरा परिवार खुशी-खुशी बेटी को विदा करने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे थे। लेकिन इसी दौरान एक हादसे ने पूरे परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। यह पूरा मामला रूड़की के पिरान कलियर के दरियापुर का हैं। जहां पोती की शादी की खुशी में 70 वर्षीय दादा भी कार्ड बांटने के लिए गए थे, लेकिन शाम तक वह घर नहीं लौटे, जिसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती 28 अक्टूबर को घर से पोती की शादी का कार्ड बांटने के लिए निकले 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव गांव वालों ने इमलीखेड़ा गांव में एक नाले में पड़ा देखा। जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा। वहीं, पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग की पोती की 15 नवंबर को बरात आनी थी। इसलिए वह 28 अक्टूबर को घर से शादी का कार्ड बांटने के लिए निकले थे।